धर्मनाथ, पटना. बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसके सफल आयोजन को लेकर खेल के मैदान से लेकर वॉर रूम में पूरी टीम जुटी हुई है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण सभी कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्हाेंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए टीम बना कर कामों को अंजाम दिया जा रहा है ताकि कहीं से कोई कमी न रहे. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों में यूथ गेम्स को लेकर काफी उत्साह है. लोगों का फीडबैक मिल रहा है. इसलिए दर्शकों की इंट्री फ्री है. कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशान के गेम को देखने आ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें