खेल संवाददाता, पटना़ बिहार में 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआइवाइजी 2025) का आयोजन पटना, गया, नालंदा, भागलपुर और बेगूसराय में होगा. इस स्पर्धा में पहली बार सेपक टाकरा को शामिल किया गया है. साथ ही पहली बार इ-स्पोर्ट्स प्रदर्शनी खेल के रूप में इस स्पर्धा में अपनी शुरुआत करेगा. केआइवाइजी 2025 इस टूर्नामेंट का सातवां चरण है. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेल 2025 का आयोजन बिहार में होगा, जहां इ-स्पोर्ट्स एक प्रदर्शनी खेल के रूप में अपनी शुरुआत करेगा. ईस्पोर्ट्स ने इंडोनेशिया में 2018 एशियाइ खेलों में एक प्रदर्शनी खेल के रूप में शुरुआत की, और 2022 हांगझोऊ एशियाइ खेलों में एक पदक खेल बन गया.
28 खेल शामिल होंगे :
पटना में होगा आयोजन : खेल इंडिया यूथ गेम्स में सेपक टाकरा के आयोजन के लिए जगह की तलाश हो रही है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में दूसरे खेल होने की वजह से सेपक टाकरा का आयोजन बीएमपी-5 में होने की संभावना जतायी जा रही है. सेपक टाकरा से जुड़े अधिकारी बीएमपी-5 स्थित स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं.
किस खेल का कहां होगा आयोजन
पटना : एथलेटिक्स, रग्बी सेवन ए साइड, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल, इ-स्पोर्ट्स, रेसलिंग, जूडो, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, रोड साइकिलिंग, सेपक टाकरा.
भागलपुर : तीरंदाजी और बैडमिंटन.
गया : मल्लखंभ, कलारिप्पयाट्टू, योग, गतका, खो-खो, थांग-टा, तैराकी.
बिहार टीम का ट्रायल आज
क्या है इ-स्पोर्ट्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है