संवाददाता, पटना: कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को पुलिस ने पूर्व नियोजित साजिश बताया है. वह इस घटना को जमीन विवाद का कारण मान रही है. हालांकि, मामले का पूर्ण खुलासा होना बाकी है. पुलिस ने बुद्धमार्ग में उदयगिरि अपार्टमेंट स्थित अशोक साव के फ्लैट से करीब तीन दर्जन से अधिक जमीन रजिस्ट्री व एग्रीमेंट के कागजात बरामद किये हैं. इन जमीन की कीमत करोड़ों रुपये है. लेकिन, किस जमीन के लिए यह हत्या की गयी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसके लिए अशोक साव के मोबाइल फोन, बरामद जमीन के कागजात के साथ ही गोपाल खेमका के मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस बांकीपुर क्लब के पूर्व में हुए विवाद के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें