गैंगस्टर का किडनैपिंग क्वीन पर आया दिल, जेल में ही रचा ली शादी

Kidnapping Queen and Gangster Love Story जेल के महिला वार्ड में किडनैपिंग क्वीन पूजा पाठक भी बंद थी.दोनों की एक दिन मुलाकात हुई. फिर हर दिन होने लगी. इस मुलाकात की चर्चा भी जेल में बड़ी होती थी.

By RajeshKumar Ojha | December 12, 2024 2:03 PM
an image

Kidnapping Queen and Gangster Love Story गैंगस्टर मुकेश ठाकुर और किडनैपिंग क्वीन पूजा पाठक की बड़ी रोचक कहानी है. मुकेश ठाकुर हत्या, अपहरण और रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार होकर शिवहर जेल में बंद था. इसी जेल के महिला वार्ड में किडनैपिंग क्वीन पूजा पाठक भी बंद थी.दोनों की एक दिन मुलाकात हुई. फिर हर दिन होने लगी. इस मुलाकात की चर्चा भी जेल में बड़ी होती थी.लेकिन, दोनों के खौफ के कारण यह बात जेल के अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती थी. कुछ लोग कहते हैं कि इस बात की सूचना रहने के बाद भी जेल के अधिकारी इनके खौफ के कारण रोक ठोक नहीं करते थे.

जेल में रहते पूजा ने दिया बच्चे को जन्म


यह बात तब सामने आया जब पूजा की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पूजा मां बनने वाली है. यह अपने आप में एक बड़ी घटना थी. यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. शिवहर से लेकर पटना तक इसको लेकर हरकत में आ गया कि ऐसा कैसे हुआ. बात जब सामने आयी तो पूजा को शिवहर जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया. पूजा ने जेल में रहते बच्चे को भी जन्म दिया. इधर, इस मामले की जांच हुई और जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया.

जेल प्रशासन की उपस्थिति में हुई दोनों की शादी

जेल प्रशासन पूजा के मां बनने के बाद जेल में ही उसकी शादी मुकेश पाठक से 14 अक्तूबर 2013 को जेल में करवा दी. संभवत: जेल के अंदर इस प्रकार की अभी तक अकेली शादी है. इस शादी के डेढ़ साल बाद 20 जुलाई 2015 को मुकेश जेलकर्मियों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गया. कहा जाता है कि इसके बाद उसपर 2016 में दरभंगा के दो इंजीनियरों की हत्या का आरोप लगा. जिसमें मुकेश पाठक पटना हाइकोर्ट से बरी हो गया. मुकेश पाठक पर अपने गुरु संतोष झा की हत्या का भी आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें… मुकेश पाठक: बिहार का वह गैंगस्टर जिसने अपने ही गुरु की हत्या कर बना डॉन

ये भी पढ़ें.. दरभंगा डबल इंजीनियर मर्डर: मुकेश पाठक समेत सभी आरोपी दोष मुक्त, गुनहगार कौन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version