फिल्म की शूटिंग का वीडियो वायरल: स्कूल में शूट किए गए किडनैपिंग सीन को बताया जा रहा शिक्षक का पकड़ौआ विवाह

Bihar Teacher: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने बेगूसराय जिले में हड़कंप मचा दिया है. वीडियो में हथियारबंद लोग स्कूल से एक शिक्षक को जबरन ले जाते नजर आ रहे हैं, जिसे पकड़ौआ विवाह का मामला बताया जा रहा है. लेकिन जांच में यह वीडियो फिल्म की शूटिंग का निकला, जिसे बिना सरकारी अनुमति के एक स्कूल में शूट किया गया था.

By Abhinandan Pandey | June 8, 2025 7:38 AM
an image

Bihar Teacher: बिहार के बेगूसराय जिले से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हथियारबंद युवक एक स्कूल में घुसकर टीचर को जबरन बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह मामला “पकड़ौआ विवाह” यानी जबरन शादी के लिए टीचर के अपहरण का है. लेकिन जब इस वायरल वीडियो की हकीकत सामने आई, तो कहानी पूरी तरह से बदल चुकी थी.

दरअसल, यह वीडियो 21 मार्च को बेगूसराय के मध्य विद्यालय दुलारपुर मठ, तेघड़ा प्रखंड में शूट किया गया था. यह किसी असली अपहरण की घटना नहीं थी, बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था. इस वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई.

राइफल और पिस्टल के साथ घुसे थे 6 हथियारबंद युवक

वीडियो में दिख रहा है कि 6 हथियारबंद युवक, जिनमें चार के पास राइफल और दो के पास पिस्टल है, स्कूल में घुसते हैं. बच्चे और टीचर सहम जाते हैं. फिर वे एक युवक को खींचते हुए बाहर ले जाते हैं. स्कूल टीचर विरोध करने की कोशिश करते हैं, तो बदमाश उन्हें धमकाते हैं. यह सब देखकर लोगों को लगा कि यह असल अपहरण की घटना है.

फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं ली गई थी अनुमति

पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो “विद्यार्थी एंटरटेनमेंट” के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग का है. फिल्म के डायरेक्टर विपिन विद्यार्थी और प्रोड्यूसर निहाल अहमद हैं. हैरानी की बात यह है कि इस शूटिंग के लिए शिक्षा विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

जब वीडियो वायरल हुआ था, तब जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बयान दिया था कि जांच करवाई जा रही है और अनुमति की जानकारी मांगी गई है. लेकिन अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई, यह साफ नहीं है, क्योंकि शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Also Read: गर्मी में चाहिए सुकून? बिहार के ये 5 हिल स्टेशन कर देंगे मसूरी को भी फेल…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version