किलकारी के बच्चों ने सीखी रियलिस्टिक एक्टिंग

किलकारी में नाट्य विधा के बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें नाट्य विशेषज्ञ एनएसडी एलुमनी रजनीश मन्नी ने दिनभर चले कार्यशाला सत्र में कई चीजों की जानकारी दी.

By JUHI SMITA | April 25, 2025 6:08 PM
an image

संवाददाता,पटना किलकारी में नाट्य विधा के बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें नाट्य विशेषज्ञ एनएसडी एलुमनी रजनीश मन्नी ने दिनभर चले कार्यशाला सत्र में कई चीजों की जानकारी दी. इनमें रियलिस्टिक एक्टिंग की थ्योरी और प्रैक्टिकल कराया गया. बच्चों ने अपने अनुभवों और भावनाओं को अभिनय के जरिये व्यक्त किया. फिल्म प्रदर्शन और चर्चा की गयी, जिसमें थिएटर पर आधारित फिल्म दिखायी गयी. उसके पात्र, कहानी और अभिनय पर बच्चों से खुली चर्चा करायी गयी. बच्चों को जोड़ी में बांटकर थिएटर स्पेस में पार्टनर के साथ घूमने और तालमेल बनाने का खेल कराया गया. स्टोरी बोर्ड की जानकारी दी गयी और बच्चों से कहानी बनवाकर दृश्य प्रस्तुत कराये गये. खुशी, डर, गुस्से जैसी भावनाओं को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत कराया गया. स्टैनिस्लावस्की और अन्य पद्धतियों की जानकारी के साथ प्रैक्टिकल अभ्यास कराया गया. वहीं आसमान में हुई दुर्लभ खगोलीय घटना ट्रिपल कंजक्शन को देखने के लिए कुछ बच्चे किलकारी सुबह पहुंचे. टेलीस्कोप के माध्यम से बच्चों ने चांद को देखा और खगोलीय घटनाओं को कैमरे में कैद किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version