Bihar News: किर्लोस्कर ग्रुप बिहार करेगा में निवेश? चेयरमैन संजय किर्लोस्कर ने पटना में उद्योग मंत्री से की मुलाकात

Bihar News: किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर ने शुक्रवार को पटना में बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में हो रहे बदलावों पर कई चर्चाएं हुईं.

By Anand Shekhar | October 18, 2024 10:49 PM
an image

Bihar News: किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर ने बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र से मुलाकात की है. शुक्रवार को उद्योग विभाग के कार्यालय आकर उन्होंने बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव पर व्यापक चर्चा की. किर्लोस्कर ग्रुप के प्रबंध निदेशक पहली बार पटना आये हैं. वे 19 अक्टूबर को एक शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

नीतीश मिश्र ने द बिहार के औद्योगिक विकास की जानकारी

इस मुलाकात के दौरान उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष एवं चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना के निदेशक प्रो राणा सिंह भी उपस्थित रहे. इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने उन्हें बिहार के औद्योगिक विकास की विस्तार से जानकारी दी. सचिव प्रेयसी ने बिहार के औद्योगिक परिदृश्य के बारे में किर्लोस्कर से विमर्श किया.

पीएम गति शक्ति के अफसरों से भी हुई गुफ्तगू

दूसरी तरफ, उद्योग विभाग के कार्यालय कक्ष में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी ई श्रीनिवास एवं निदेशक राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान पीएम गति शक्ति योजना के माध्यम से बिहार के उद्योग एवं पर्यटन क्षेत्र को किस प्रकार लाभान्वित किया जा सकता है इसपर विस्तृत चर्चा हुई.

बिहार के पर्यटन और औद्योगिक परियोजना राष्ट्रीय पोर्टल पर होंगी अपलोड

प्रदेश के उद्योग मंत्री मिश्र ने बताया कि पीएम गति शक्ति के राष्ट्रीय पोर्टल पर बिहार के पर्यटन स्थलों तथा औद्योगिक क्षेत्रों को टैग करने के संबंध में भी व्यापक विमर्श हुआ. उन्होंने बताया कि बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों, उनकी परियोजना साइट्स और पर्यटन स्थलों को गति शक्ति के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

क्या बोले मंत्री

उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि किर्लोस्कर समूह के अध्यक्ष संजय किर्लोस्कर पहली बार बिहार आये. उन्होंने राज्य में औद्योगिक निवेश की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उनका पहली बार बिहार आना सुखद है.

इसे भी पढ़ें: Gaya News : फल्गु नदी के पास गला काट कर युवक की हत्या

किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड क्या करता है?

किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड (केबीएल) एक विश्व स्तरीय पंप निर्माता कंपनी है, जो द्रव प्रबंधन प्रणालियों की इंजीनियरिंग और विनिर्माण में विशेषज्ञता रखती है. 1888 में स्थापित और 1920 में निगमित, केबीएल किर्लोस्कर समूह की मूल कंपनी है. केबीएल जल आपूर्ति, बिजली संयंत्र, सिंचाई, भवन और निर्माण, तेल और गैस उद्योग, और समुद्री और रक्षा के क्षेत्रों में बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए पूर्ण द्रव प्रबंधन समाधान प्रदान करता है. केबीएल औद्योगिक, कृषि और घरेलू पंप, वाल्व और हाइड्रो-टर्बाइन बनाती है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version