पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350वां शहीदी समागम राज्य सरकार के सहयोग से प्रबंधक कमेटी मनायेगी. शहीदी समागम पर धार्मिक आयोजन होगा. इसमें राज्य सरकार भी सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने मुलाकात के बाद उक्त बात कही. अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में कमेटी की ओर से गुरु महाराज का 350वां शहीदी समागम पर्व मानने की बात कही गयी. मुख्यमंत्री ने इसे मूंजरी दे दी. साथ की तख्त पटना साहिब में कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही. अध्यक्ष ने बताया कि अगस्त माह में गुरु महाराज का 350वां शहीदी समागम को लेकर विशाल नगर कीर्तन तख्त साहिब से आरंभ होगा. जिसकी व्यवस्था सीएम की देखरेख में पर्यटन विभाग करेगा. यह नगर कीर्तन तख्त साहिब से आरंभ होकर बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली होते हुए पंजाब जायेगा. नगर कीर्तन में पंजाब के भी जत्थेबंदी का सहयोग लिया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि सीएम तख्त साहिब से नगर कीर्तन को रवाना करेंगे. वहीं दिल्ली और पंजाब में सीएम नीतीश कुमार उपस्थित रह कर यात्रा का स्वागत करेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि इसको लेकर जल्द ही प्रबंधक कमेटी और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री के साथ पटना साहिब के सिख संबंधित मामलों पर भी चर्चा हुई. जिसे दूर करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है.
संबंधित खबर
और खबरें