केके पाठक ने नहीं जॉइन किया राजस्व विभाग, फोन कर नेमप्लेट भी हटवाया, दीपक सिंह को मिला अतिरिक्त प्रभार

आईएएस केके पाठक ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यालय स्थित अपने चैंबर के बाहर से नेमप्लेट हटवा दिया है. जिसके बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया है

By Anand Shekhar | June 19, 2024 7:58 PM
an image

KK Pathak Name Plate: बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक को हाल ही में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. छुट्टी पर होने के कारण उन्होंने अभी तक विभाग में योगदान नहीं दिया. लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद विभाग में अपर मुख्य सचिव के चैंबर के गेट पर केके पाठक का नया नेम प्लेट लग गया था. अब यह नेम प्लेट मंगलवार को हटा दिया गया. इधर ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

बुधवार को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा है कि श्री पाठक के छूट्टी से आने या अगले आदेश तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्य दीपक कुमार सिंह देखेंगे. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.

13 जून को राजस्व विभाग में हुआ था तबादला

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते केके पाठक 30 जून तक लंबी छुट्टी पर चले गए थे. इसी बीच 13 जून को उनका तबादला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुआ, उसके बाद कार्यालय के बाहर नेम प्लेट लगा और अब हट गया. चर्चा है कि केके पाठक ने स्वयं जिम्मेदार अधिकारी को फोन कर अपने नाम का नेम प्लेट हटवाया है. ऐसे भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि केके पाठक राजस्व विभाग में नई जिम्मेदारी को ग्रहण करेंगे या नहीं? क्या शिक्षा विभाग में उनकी वापसी होगी या फिर वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे?

क्यों हटाया गया नेमप्लेट

हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि हाल ही में अमीनों की बहाली को लेकर बड़े पैमाने पर असंतोष है. इस बहाली से केके पाठक का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने फिलहाल विभाग ज्वाइन तक नहीं किया है. ऐसी हालत में किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचने के लिए नेमप्लेट को हटाया गया है. अब नेम प्लेट क्यों हटाया गया, क्या केके पाठक राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. इन सब सवालों का जवाब तो वो स्वयं केके पाठक दे सकते हैं.

अपने कड़क फैसलों के लिए जाने जाते हैं केके पाठक

बता दें कि आईएएस केशव कुमार पाठक उर्फ केके पाठक काफी कडक और तेज-तर्रार अधिकारियों में से होती है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते उन्होंने कई कड़े फैसले लिए. जिसकी कई लोगों ने तारीफ की तो कई लोगों ने विरोध भी किया.

Also Read: केके पाठक शिक्षा विभाग से हटाये गये, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाये गये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version