दानापुर. गभातल स्थित राजकृीत धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल में बारिश व नाले का पानी स्कूल के कमरे व परिसर में घुस गया. जिससे मंगलवार को स्कूल में पठन-पाठन बाधित हो गया. बारिश व नाले के पानी से स्कूल के कमरे व परिसर में घुटने भर जल जमाव हो गया है. स्कूल के कक्ष, कंप्यूटर, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी समेत अन्य रूम में भी पानी भर गया है. जिससे पढ़ाई करने आये बच्चे को वापस लौटना पड़ा. स्कूल के लिपिक अवनीश कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर व कमरे में घुटने भर पानी घुसा गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार से स्कूल को बंद कर दिया गया है. मोटर पंप से जल निकासी की जा रही है. एसडीओ दिव्या शक्ति ने परिषद के इओ पंकज कुमार को स्कूल परिसर से हर हाल में जल निकासी करने का सख्त निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें