बता दें, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर थे. इसको लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कड़ा हमला बोला. लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम के बिहार आगमन के साथ ही “झूठ और जुमलों की बरसात” होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष में लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र सरकार योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का दिखावा कर रही है, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलने वाला.
तेजस्वी ने लगाया चुनावी मैनेजमेंट का आरोप
तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब चुनाव करीब आते हैं, तब प्रधानमंत्री बिहार को याद करते हैं.” उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को दो दशक हो गए, लेकिन अब भी राज्य साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय और निवेश में सबसे पीछे है. बेरोजगारी और गरीबी में बिहार नंबर वन बना हुआ है. तेजस्वी ने कहा, “पीएम मोदी सिर्फ लिट्टी खाते हैं, मधुबनी पेंटिंग देखते हैं और छठी मैया की याद दिलाते हैं. लेकिन, बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं करते.”
अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना
चिराग पासवान ने आगे बिना किसी का नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे. उनके साथ देश की जनता ने क्या किया? जनता ने 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया. इसी तरीके से अगर देश में कोई झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुना देगी.
चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जमकर कर दी तारीफ
चिराग ने आगे प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है की आज तीसरी बार वे सत्ता में आए हैं.
ALSO READ: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार आज! इस जाति से इतने मंत्रियों को मिल सकती है जगह
ALSO READ: Dilip Jaiswal Resigns: नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा, खुद कैमरे पर आकर बताई वजह