Kolkata doctor murder case: पटना में 10 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल हुई खत्म, आज से ओपीडी में मरीज करा सकेंगे इलाज

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में हुए डॉक्टर की हत्या कांड के विरोध में पटना के IGIMS,पटना एम्स,एनएमसीएच और PMCH के चल रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल बुधवार को देर रात समाप्त हो गई.

By Puspraj Singh | August 22, 2024 8:58 AM
an image

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में हुए डॉक्टर की हत्या कांड के विरोध में पटना के IGIMS,पटना एम्स,एनएमसीएच और PMCH के चल रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल बुधवार को देर रात समाप्त हो गई. एम्स और आईजीआईएमएस के जूनियर डॉक्टर बुधवार की रात से ही काम पर लौट गए. वहीं पीएमसीएच और एनएमसीएच के डॉक्टर सुबह से काम पर लौटेंगे.

रात को ही काम पर लौट गए एम्स और IGIMS के जूनियर डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और सीनियर डॉक्टरों के द्वारा जूनियर डॉक्टरो की मागों को पूरा करने की बात पर जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल समाप्त की घोषणा की.एम्स और आईजीआईएमएस के जूनियर डॉक्टर बुधवार की रात से ही काम पर लौट गए. वहीं पीएमसीएच और एनएमसीएच के डॉक्टर सुबह से काम पर लौटेंगे.

10 दिन से कर रहे थे हड़ताल, इस बीच डेढ़ लाख से अधिक मरीजों का नही हो सका इलाज

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले जूनियर डॉक्टर्स 10 दिन से अपनी सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर थे. बाद में इनके समर्थन में इंडियन एसोसिएशनके सीनियर डॉक्टर भी खड़े हो गए. इस दौरान ओपीडी सेवाएं लगभग बंद कर दी गई थी. डेढ़ लाख से अधिक मरीजों का इलाज नही हो सका. जबकि एक हजार से अधिक सर्जरी को टालनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:Bharat Bandh: भारत बंद का पटना में दिखा व्यापक असर, डाकबंगला चौराहा बना रणक्षेत्र, पुलिस वालों ने भारत बंद समर्थको पर किया लाठी चार्ज

हड़ताल खत्म, ओपीडी समेत सभी विभागों में इलाज करा सकेंगे मरीज

आईजीआईएमएस ने रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रजत कुमार ने बताया की हम लोगों ने हड़ताल वापस ले ली है.अब हड़ताल खत्म होने से ओपीडी समेत सभी विभागों में मरीज अपना इलाज करा सकेंगे. बुधवार को यहां सीनियर डॉक्टरों ने 351 मरीजों का इलाज किया .

यह भी पढ़ें: Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने सोनपुर के IDBI बैंक में की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख किये पार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version