कोसी व सीमांचल 14 साल बाद जुड़ेगा रेल मार्ग से, नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच सफल हुआ स्पीड ट्रायल

रेल अधिकारियों के अनुसार पहली बार इस सेक्शन पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया है. जो सफल रहा. अब जल्द ही इस सेक्शन पर सीआरएस की उम्मीद लगायी जा रही है. स्पीडी ट्रायल रिपोर्ट सीआरएस को भेजी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 2:05 AM
an image

लगभग 14 साल बाद एक बार फिर कोसी व सीमांचल रेल मार्ग से जुड़ जायेगा. सोमवार को नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच 14.6 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर स्पीड ट्रायल किया गया. करीब 122 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 14.6 किलोमीटर की दूरी मात्र 10 मिनट में तय की गयी. स्पीडी ट्रायल के लिए पावर सहरसा जंक्शन से भेजा गया था.

स्पीडी ट्रायल रिपोर्ट सीआरएस को भेजी जायेगी

रेल अधिकारियों के अनुसार पहली बार इस सेक्शन पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया है. जो सफल रहा. अब जल्द ही इस सेक्शन पर सीआरएस की उम्मीद लगायी जा रही है. स्पीडी ट्रायल रिपोर्ट सीआरएस को भेजी जायेगी. इसके बाद सीआरएस का समय निश्चित होगा. उम्मीद है कि नये साल में सहरसा जंक्शन से फारबिसगंज तक के बीच यात्री ट्रेनों का सफर शुरू हो जायेगा.

नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच स्पीड ट्रायल सफल रहा

हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच स्पीड ट्रायल सफल रहा. अगले महीना सीआरएस होगा. अगर सीआरएस सफल रहा तो नये साल में सहरसा से फारबिसगंज के बीच ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

रक्सौल में लाइट इंजन ने कंटेनर में मारी टक्कर, परिचालन बाधित

रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड के फाटक संख्या 35 पर सोमवार की शाम 5:30 बजे रक्सौल से नरकटियागंज की तरफ जा रहे इलेक्ट्रिक लाइट इंजन ने कंटेनर में ठोकर मार दी. कंटेनर रक्सौल से नेपाल आइसीपी की तरफ जा रहा था. स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि लाइट इंजन 5:25 बजे रक्सौल जंक्शन से प्रस्थान किया. इ

Also Read: ककोलत जलप्रपात पर नहीं मना पायेंगे नए साल का जश्न, लोगों में निराशा, जानिए क्या है वजह

धर, फाटक बंद करने में हुई देरी के कारण कंटेनर रेलवे लाइन पर आकर फंस गया. रक्सौल की तरफ से आ रहे लाइट इंजन ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण ट्रक का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कंटेनर फाटक के दूसरी तरफ आकर पलट गया. कंटेनर चालक गाड़ी से कूद कर गया, जिससे उसकी जान बच गयी. इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज मार्ग पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version