संवाददाता,पटना कुमार स्पर्श पटना रंगमंच के चर्चित व सक्रिय रंगकर्मियों में से हैं. इस साल थिएटर संवर्ग में प्रतिष्ठित सीसीआरटी, नयी दिल्ली की ओर से सत्र 2022-23 के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गयी है. यह स्कॉलरशिप उन्हें रंगमंच में उच्च अध्ययन और प्रशिक्षण के लिए मिली है. कुमार स्पर्श अब रंगमंच का अध्ययन और बारीकी से 2 वर्ष हरिशंकर रवि (रानावि स्नातक) के नेतृत्व में करेंगे. कुमार स्पर्श पटना की सक्रिय संस्था निर्माण कला मंच , प्रवीण सांस्कृतिक मंच एवं अनहद पटना के माध्यम से रंगमंच में सक्रिय हैं. इनके साथ ही पटना की एक और रंगकर्मी श्रेया शर्मा को भी यह छात्रवृत्ति मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें