Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला को लेकर बिहार के स्टेशनों पर बहाल होगी सुविधाएं, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला में जाने के लिए एक जनवरी से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. कुंभ स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक चलेंगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं दी जाएगी.

By Radheshyam Kushwaha | December 22, 2024 6:16 PM
an image

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला लगेगा. महाकुंभ मेले में हर 12 साल में भक्तों का जमावड़ा लगता है. रेलवे ने कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. हालांकि, पहले से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त सुविधा दी गयी है. इसके साथ ही बिहार के अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा बहाल होगी.

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा

कुंभ मेला जाने के एक जनवरी से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. कुंभ स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक चलेंगी. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि एक जनवरी से मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से दो जोड़ी व गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली छह जोड़ी हैं.

गया जंक्शन पर लगायी जायेगी अतिरिक्त टिकट वेडिंग मशीन

कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन के टिकट घर व रिजर्वेशन काउंटर के पास अलग-अलग जगहों पर चार टिकट वेडिंग मशीनें लगायी जायेंगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले से दो टिकट वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं. लेकिन, इसके अतिरिक्त चार और वेडिंग मशीन लगायी जायेगी.

एक जनवरी से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल एक आठ जनवरी और 16, 20, व 24 जनवरी, पांच, सात, 14, 21 व 26 फरवरी को चलेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल तीन से 10 और 18, 22 व 26 जनवरी, सात, नौ, 16, 23 व 28 फरवरी को चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 20, 22, 23 जनवरी व 16, 17, 18 व 20 फरवरी, 2025 को हावड़ा से चलेगी.
  • वापसी में 21, 23, 24 जनवरी व 17, 18, 19, 21 फरवरी को चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल नौ, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी, सात, 14, 18 व 22 फरवरी, 2025 को चलेगी.
  • वापसी में 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी, आठ, 15, 19 व 23 फरवरी, 2025 को चलेगी.

Also Read: Kumbh Mela Special Train: पटना से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें कौन सी ट्रेन कब चलेगी

  • गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को हावड़ा से चलेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 03026 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल एक मार्च को टुंडला से चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 जनवरी और छह व 20 फरवरी को हावड़ा से चलेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 03030 टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी और आठ व 22 फरवरी को चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 01, आठ जनवरी और 19 फरवरी को हावड़ा से चलेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 02, 19 जनवरी और 20 फरवरी को चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 03033 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को हावड़ा से चलेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी को भिंड से चलेगी.

Also Read: Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ के पॉवर सेंटर का क्या है बॉलीवुड कनेक्शन? जानें यहां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version