Bihar News: अगले 6 महीने में एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, टेबल टॉप कैलेंडर जारी करने के बाद बोले श्रम मंत्री

Bihar News: श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने पटना स्थित नियोजन भवन के प्रतिबिम्ब सभागार में विभागीय डायरी एवं टेबल टॉप कैलेंडर का विमोचन किया. इस डाऊरण उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में बिहार में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

By Anand Shekhar | January 31, 2025 3:26 PM
an image

Bihar News: बिहार के युवाओं को अगले छह महीने में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी. कौशल विकास, स्वरोजगार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए सरकार इस लक्ष्य को हासिल करेगी. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने शुक्रवार को पटना के नियोजन भवन में विभागीय डायरी और टेबल टॉप कैलेंडर जारी करने के बाद यह बात कही.

6 महीने में एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पिछले छह महीने में 48 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. अगले छह से सात महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की 60 प्रतिशत आबादी युवाओं की है. उन्हें रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है. हमारी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है, ताकि युवाओं की बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके.

वन नेशन वन लेबर कार्ड पर दिया जोर

मंत्री संतोष कुमार ने ‘वन नेशन वन लेबर कार्ड’ की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे देशभर के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य से बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे राज्यों में काम करने जाते हैं. लेकिन दूसरे राज्यों में श्रमिकों को अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है. अगर ‘वन नेशन वन लेबर कार्ड’ लागू हो जाता है तो बिहार के श्रमिक भी देश के किसी भी हिस्से में समान योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

केंद्र सरकार से मिला आश्वासन

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ‘एक राष्ट्र एक श्रमिक कार्ड’ की नीति पर विचार करने का आश्वासन दिया है. इस योजना के लागू होने से संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के मजदूरों को लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा कि बिहार के मजदूर पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में काम करते हैं और इन राज्यों के विकास में योगदान देते हैं. लेकिन उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए योजनाओं की पोर्टेबिलिटी जरूरी है.

Also Read : बिहार में बढ़ेगी गर्मी या फिर सताएगी ठंड, आखिर क्यों शनिवार का मौसम कर रहा सब को कन्फूज

पोर्टल बनाने कद दिया गया सुझाव

श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि भारत सरकार को एक अखिल भारतीय पोर्टल बनाने का सुझाव दिया गया है, जहां श्रमिकों का डेटा सुरक्षित रखा जा सके. इससे राज्यों को लाभार्थियों का सत्यापन करने में मदद मिलेगी और प्रवासी श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

Also Read : कैमूर में पानी भरे गड्ढे में मिला मधेपुरा के पुलिसकर्मी का शव, हत्या या हादसा जानने में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version