बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेढ़ना गांव के पुल के पास स्थित पानी भरे गड्ढे से शनिवार को प्रवासी मजदूर का शव पुलिस ने बरामद किया है. मजदूर की पहचान बेलछी थाने के एकडंगा गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी रामविलास केवट के पुत्र राहुल कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. राहुल 7 जुलाई से लापता था. इसे लेकर परिजनों द्वारा बेलछी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. परिजनों ने बताया कि राहुल दिल्ली में काम करता था जो अपने स्वजन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने गांव आया था. 6 जुलाई को वह घर से निकट के सीतापुर गांव जाने के क्रम में गायब हो गया था. परिजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका व्यक्त की है. इसी दौरान उसके मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच की गयी तो पता चला कि राहुल की शेखपुरा जिले की लड़की के साथ बातचीत हो रही थी. उसके मोबाइल में लड़की का नंबर मिला था. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि राहुल का शव मिला. पुलिस के अनुसार इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है. मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें