रिपोर्ट में खुलासा : पटना के 10 स्कूलों के बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता में कमी

पटना जिला के स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता अभी काफी कम है. इसका खुलासा रोड सेफ्टी पर हुई ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है

By Rajdev Pandey | July 9, 2025 9:12 PM
an image

अब जागरूकता के लिए राज्य भर के स्कूलों में चलाया जायेगा अभियान

पटना जिला के स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता अभी काफी कम है. इसका खुलासा रोड सेफ्टी पर हुई ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. अंकेक्षण के दौरान बच्चों से सड़क पार करने सहित कई बिंदुओं पर सवाल पूछे गये. पत्र में जिक्र किया गया है कि इंटरनेशनल रोड फेडरेशन, इंडिया चैप्टर की तरफ स्कूल जोन सेफ्टी प्रोग्राम के तहत पायलट आधार पर असम, बिहार, कनार्टक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में विद्यालयों का रोड सेफ्टी पर अंकेक्षण कराया गया था. इसमें बिहार में पटना जिला के 10 विद्यालयों में अंकेक्षण कराया गया. अंकेक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट है कि पटना जिले के इन 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में पटना के इन विद्यालयों के साथ ही राज्य भर के इन जैसे सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य मानकों को बेहतर किया जाये.

पटना के इन स्कूलों की हुई जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version