महाकुंभ भगदड़ में बिहार की 7 महिलाओं की मौत, प्रयागराज गए करीब दर्जन भर श्रद्धालु अब भी लापता

Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में बिहार की 7 महिलाओं की मौत हुई है. जबकि बिहार के करीब दर्जन भर लोग अब भी लापता हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 30, 2025 9:53 AM
an image

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में अमृत स्नान करने की इच्छा लेकर बिहार से प्रयागराज पहुंचे कई श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की रात काली साबित हुई. महाकुंभ में भगदड़ मचने से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जिनमें 7 लोग बिहार के भी शामिल हैं. सभी मृतक अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. वहीं करीब एक दर्जन लोगों का अभी तक कोई अता- पता नहीं है. हादसे के बाद से वो लापता हैं और उनके परिजन खोज कर रहे हैं. लापता लोगों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनके परिजन बेहद परेशान हैं.

महाकुंभ भगदड़ में बिहार के 7 लोगों की मौत

महाकुंभ भगदड़ में बिहार के 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिनमें गोपालगंज जिले के 4 श्रद्धालु समेत मुजफ्फरपुर, सुपौल और औरंगाबाद के एक-एक श्रद्धालु शामिल हैं. प्रयागराज में संगम नोज पर हुई इस भगदड़ में 30 लोगों के मौत की सूचना है. जबकि 60 से अधिक लोग जख्मी हैं. कुल मृतकों में 25 की पहचान हुई है जिनमें 7 बिहारवासी हैं.

ALSO READ: Mahakumbh: भगदड़ के बाद संगम घाट पर अपनों को ढूंढ़ती रही आंखें, लौटने के लिए स्टेशनों पर जुटी भीड़ 

बिहार के करीब दर्जन भर लोगों का नहीं चला पता

वहीं प्रयागराज के इस भगदड़ में करीब एक दर्जन लोग ऐसे हैं जिनकी अबतक कहीं कोई खोज-खबर नहीं है. वो लापता हो गए हैं. उनके परिजन चिंतित हैं. जो श्रद्धालु महाकुंभ गए हैं उनके परिजन भी संपर्क साधने में जुटे रहे. उनके गांव में भी उहापोह की स्थिति है. सुपौल की जिस महिला श्रद्धालु की मौत हुई है उसका पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है. शव गुरुवार को उसके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है.

घरों में पसरा मातम

इस हादसे में बिहार की जिन महिलाओं की मौत हुई है, उनके घरों में मातम पसरा है. किसी ने अपनी मां को खोया तो किसी को अपनी नानी को खोने का गम है. जिस खुशी के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए इन श्रद्धालुओं ने घर से विदा लिया था, उतने ही मातम के बीच अब उनका शव वापस घर लौट रहा है. पूरे गांव में मातम पसरा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version