बिहार के लखीसराय में यहां बन सकता है नया बायपास, जाम से मुक्ति दिलाने की सुगबुगाहट हुई तेज…

बिहार के लखीसराय में एक नया बायपास बन सकता है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. टेक्निकल टीम ने आकर इसके लिए निरीक्षण भी किया है. इस बायपास के बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 8, 2025 12:48 PM
feature

बिहार के लखीसराय जिले को एक बायपास सड़क सौगात के रूप में मिल सकती है. पीरीबाजार थाना क्षेत्र में यह बायपास बन सकता है. इस बायपास के निर्माण की सुगबुगाहट तेज हुई है. लंबे समय से यह मांग लोगों की रही है. हाल में केंद्रीय मंत्री को भी लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया था. जाम की समस्या से यह बायपास निजात दिलाएगा.

कजरा-धरहरा के बीच रहती है जाम की समस्या

पीरीबाजार थाना क्षेत्र में लोग जाम की समस्या से काफी जूझते हैं. कजरा और धरहरा के बीच आने-जाने के लिए घंटों तक जाम का सामना लोग करते हैं. इस समस्या के बारे में हाल में ही सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को अवगत कराया गया और अब उसका असर भी दिखने लगा है. ललन सिंह से आग्रह किया गया था कि एक बायपास यहां की जरूरत है.

ALSO READ: ‘मुझे मजबूर किया गया…’ मनीष कश्यप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कार्यपालक अभियंता टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे

लोगों की इस मांग को जल्द पूरा किया जा सकता है. शनिवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभु कुमार टेक्निकल टीम के साथ पीरीबाजार पहुंचे और क्षेत्र भ्रमण किया. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बायपास निर्माण को लेकर ही कार्यपालक अभियंता टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे होंगे.

बायपास के बारे में जानिए…

पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से इस बायपास निर्माण की मांग की थी. उन्होंने कहा कि राजपुर रेल अंडरपास के रास्ते होते हुए लोसघानी के रास्ते राजस्व कचहरी और नेहा पेट्रोल पंप होते हुए, तालाब के रास्ते अभयपुर रेलवे स्टेशन को सड़क से जोड़ने पर जाम से मुक्ति मिल सकेगी. केंद्रीय मंत्री की पहल पर ही यह काम संभव हो सकेगा. बताया कि यह सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version