बिहार के लखीसराय में अपहरण, ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद 8 घंटे में युवक बरामद, 8 गिरफ्तार
Bihar Kidnapping News: बिहार के लखीसराय में एक युवक का अपहरण कर लिया गया. कार सवार बदमाशों ने युवक को अगवा कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई. युवक की बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चली. आठ घंटे में युवक को बरामद कर लिया गया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 10, 2025 7:23 AM
देव कुमार, लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन से तीन-चार युवकों के द्वारा एक युवक का कार से अपहरण कर लिया गया. बुधवार की देर शाम की यह घटना है. अपहरण की बात सामने आने पर सनसनी फैल गयी. पुलिस महकमा फौरन एक्टिव हुआ और 8 घंटे में अपहृत छात्र को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.
कार से युवक को कर लिया अगवा
दरअसल, चितरंजन रोड से तीन-चार की संख्या में युवकों के द्वारा संतर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार का अपहरण कर लिया गया था. घटना सीसीटीवी में कैद होने की बात भी सामने आयी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी पुलिस बल के साथ छापेमारी में जुट गए थे. बताया गया कि अपहरणकर्ताओं की कार को पहले पुलिस ने पचना रोड से बरामद कर लिया. एसडीपीओ शिवम कुमार समेत पूरा महकमा लगातार युवक की कुशल बरामदगी के लिए सक्रिय रहा. अपहरणकर्ताओं गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चली. जिसके बाद पुलिस काे सफलता मिली है.
आठ घंटे में बरामद हुआ युवक
आठ घंटे के अंदर पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया. आठ अपराधी भी पकड़े गए हैं. पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.