ट्रक-कार की टक्कर में बिहार के पत्रकार की मौत, लखीसराय में अशोक धाम महोत्सव के कार्यक्रम रद्द हुए
Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय में एक सड़क हादसे में दैनिक अखबार के एक पत्रकार की मौत हो गयी. तीन लोग जख्मी हैं. प्रशासन ने इस हादसे से हुई क्षति के बाद अशोक धाम महोत्सव के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 9, 2025 10:05 AM
बिहार के लखीसराय में एक पत्रकार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर के पास नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारी. इस कार में पत्रकार समेत चार लोग सवार थे. हादसे में पत्रकार की मौत हो गयी जबकि उनके साथ कार सवार तीन लोग जख्मी हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान सुप्रिय सुमन के रूप में की गयी है जो एक हिंदी अखबार के पत्रकार थे.
ट्रक ने कार में मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकार सुप्रिय सुमन तीन अन्य लोगों के साथ कार में सवार होकर पटना से लखीसराय आ रहे थे. इसी क्रम में अहले सुबह तीन बजे के करीब टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के पास एनएच 80 पर एक बेलगाम ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी.
इस सड़क हादसे में पत्रकार सुप्रिय की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य जख्मी हुए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी मिली है कि एक जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है.
अशोक धाम महोत्सव के कार्यक्रम को रद्द किया गया
इधर पत्रकार की मौत पर मीडिया जगत समेत लखीसराय में शोक की लहर है. इन दिनों अशोक धाम महोत्सव लखीसराय में चल रहा है. बुधवार को इस महोत्सव का समापन होना था. जिला प्रशासन ने पत्रकार के निधन के बाद यह फैसला लिया कि अशोक धाम महोत्सव का कोई कार्यक्रम बुधवार को नहीं होगा. आखिरी दिन बिना कोई कार्यक्रम के महोत्सव का समापन हो गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.