चहारदीवारी फांद घर में घुसे बदमाश, ताला तोड़े ले भागे चार लाख का आभूषण

patna news: मसौढ़ी. शहर के पुरानीबाजार स्थित एक बंद मकान की चारदीवारी फांद बदमाश मकान में घुसे और कमरे का ताला तोड़ चार लाख का आभूषण लेकर भाग निकले.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 4, 2025 8:18 PM
feature

मसौढ़ी. शहर के पुरानीबाजार स्थित एक बंद मकान की चारदीवारी फांद बदमाश मकान में घुसे और कमरे का ताला तोड़ चार लाख का आभूषण लेकर भाग निकले. घटना की जानकारी बुधवार को मकान मालिक धनंजय शर्मा को उस वक्त हुई जब वे अपने परिवार के साथ घर लौटे और कमरे का ताला टूटा पाया. उन्होंने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. गौरतलब है कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं, जिससे शहरवासी आतंकित रहते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक धनंजय शर्मा ने पुरानी बाजार में दो कमरों का एक मकान बना रखा है. वह इ-रिक्शा चला अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है. 31 मई को परिवार के साथ कादिरगंज थाना के नीमड़ा निवासी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह अपने रिश्तेदार अरविंद कुमार की मां के श्राद्धकर्म में गया था. बताया जाता है कि अरविंद कुमार की मां धनंजय शर्मा के रिश्ते में दादी लगती थी. इसी दौरान बदमाश चहारदीवारी फांद मकान की बिजली काट चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने खाद्यान्न रखे बर्तन को भी इसलिए खंगाला कि कहीं उसमें तो और गहने नहीं रखे हुए हैं. एक कमरे का ताला भी बदमाश अपने साथ ले गये. मकान के मुख्य गेट का ताला नहीं तोड़े जाने से पड़ोसियों को इसकी भनक नहीं लग सकी. उधर सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास की सीसीटीवी कैमरे को खंगाली. साथ ही पटना से श्वान दस्ता भी पहुंचा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version