दानापुर. लखनीबिगहा के द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित रोड नंबर 1 डी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम पांडेय की बंद घर की खिड़की तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने 12 लाख के जेवर, 40 हजार रुपये और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. केवी के सेवानृवित्त शिक्षक के पुत्र शिव प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि 10 दिन पूर्व घर में ताला लगाकर अपने गांव मसूढ़ी, जगदीशपुर भोजपुर गये हुए थे. गुरुवार की शाम वह घर पर पहुंचे तो देखा कि कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी व दीवान खुला पड़ा था. अलमारी और अन्य जगहों पर रखे उनकी स्वर्गवासी मां इंदू देवी के सोने व चांदी के करीब 12 लाख के जेवर, 40 हजार रुपये नकद, कीमती कपड़े व बर्तन चोरी कर लिये. इसके अलावा जरूरी जमीन के कागजात भी चोरी कर ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें