बिहार में कानून व्यवस्था पर ललन सिंह का बड़ा बयान, बोले- आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं
Bihar News: बिहार के कानून व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं.
By Nishant Kumar | July 17, 2025 5:58 PM
Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर मुंगेर से JD(U) लोकसभा सांसद, केंद्रीय मतस्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं. दुनिया में किसी भी देश में हो सकती हैं लेकिन यहां कार्रवाई तुरंत होती है.
ललन सिंह ने क्या कहा ?
ललन सिंह ने कहा, “ हत्या जिसे आप समझ रहे हैं. अपहरण कितना होता था. अभी हम दो लोग बैठे हैं ये हमको मार देंगे हम इनको मार देंगे, ये क्राइम है ? ये तो आपसी विवाद है. वापसी विवाद में घटनाएं होती हैं. आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं. दुनिया में किसी भी देश में हो सकती हैं, लेकिन यहां कार्रवाई तुरंत होती है. घटना करने वाले लोग गिरफ्तार होते हैं.”
#WATCH | Munger, Bihar | Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "… How many kidnappings used to happen in the state earlier? … Incidents happen due to mutual disputes. They can happen in any country in the world, but here, action is taken immediately. The people who… pic.twitter.com/2GvwJ7BUmg
बता दें कि पटना के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में शूमार पारस अस्पताल में गुरुवार को कई अपराधी हथियार से लैश होकर घुसे और एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिस शख्स पर हमला किया गया वह बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा था. चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले में आरोपित रहा. जेल से वह पैरोल पर बाहर आया था और पटना के इस प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.