Waqf Bill: वो ओवैसी के उम्मीदवार थे? वक्फ बिल विवाद पर नेताओं के इस्तीफे को जदयू ने बताया ‘फर्जी’

Waqf Bill: वक्फ बिल की छिड़ी सियासत में जदयू से इस्तीफे की चर्चा सुर्खियों में है. राजद ने दावा किया कि जदयू के बड़े नेता ने पार्टी छोड़ दी . जिसपर जेडीयू नेताओं ने पलटवार किया और बताया कि जिस नेता का जदयू से नाम जोड़कर दावा किया जा रहा वो ओवैसी के प्रत्याशी रहे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 5, 2025 9:13 AM
an image

Waqf Bill: वक्फ बिल पर जदयू ने मोदी सरकार का साथ दिया तो बिहार की राजनीति भी गरमा गयी. जदयू में महासंग्राम के दावे राजद ने किए. कई मुस्लिम नेताओं के द्वारा पार्टी से इस्तीफा दिए जाने की खबर सुर्खियों में रही. बताया गया कि ये नेता संसद में वक्फ संसोधन बिल पर सरकार को समर्थन देने से नाराज थे. राजद ने दावा किया कि जदयू के बड़े नेता ने पार्टी छोड़ दी तो जदयू ने भी पलटवार किया है.

ओवैसी के उम्मीदवार रहे नेता? ललन सिंह का दावा

जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राजद के बयान की आलोचना की. दरअसल, राजद की ओर से कहा गया था कि जदयू के बड़े नेता ने पार्टी छोड़ दिया है. जिसपर ललन सिंह ने कहा कि जिस नेता को राजद बड़ा बता रहा है, उसने ढाका विधानसभा सीट से 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ा. पतंग छाप (असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM) पर उस नेता ने चुनाव लड़ा था और उसे 499 वोट मिले थे.

ALSO READ: Gold Rate: ट्रंप की नयी टैरिफ पॉलिसी से बिहार में महंगा हो गया सोना, लगन से पहले चढ़ा रेट जानिए…

राजद से ललन सिंह के सवाल

ललन सिंह ने कहा कि राजद को वक्फ और वक्फ बोर्ड की बातें समझ में नहीं आती. उन्होंने कहा कि राजद यह बताए कि लालू यादव ने 2010 में वक्फ कानून को और कड़ा बनाने की बात क्यों कही थी.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस्तीफे को फर्जी बताया

वहीं दूसरी ओर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पार्टी के कथित नेताओं के इस्तीफे को फर्जी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस इस्तीफ पर साइन करने वाले सदस्य पार्टी में कभी किसी पद पर नहीं रहे. उन्होंने कहा कि जदयू के सभी कार्यकर्ता एनडीए के फैसले के साथ खड़े हैं क्योंकि इससे गरीब मुसलमानों को फायदा मिलेगा.

किन नेताओं ने इस्तीफा दिया तो छिड़ी चर्चा

पूर्वी चंपारण से मोहम्मद कासिम अंसारी, जमुई से नवाज मलिक ने सोशल मीडिया पर जदयू से इस्तीफा दिए जाने का लेटर शेयर किया था. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास ठोस जानकारी है कि जिन नेताओं ने इस्तीफे का नाटक किया उनमें एक तो दूसरे संगठन से जुड़ा है जबकि दूसरे ने पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बनकर किस्मत आजमाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version