लालू ने बिहार को खटारा बनाया था, नीतीश ने मर्सिडीज बना दिया, सम्राट चौधरी बोले- बजट का 99 प्रतिशत होगा खर्च

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने बताया कि पिछले दो वित्तीय वर्ष में सरकार ने बजट का 98 और 97 प्रतिशत राशि खर्च किया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सरकार बजट का 98-99 प्रतिशत राशि खर्च करेगी.

By Paritosh Shahi | March 24, 2025 8:18 PM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा ने सोमवार को तीन लाख 21 हजार 161 करोड़ 62 लाख 71 हजार का बिहार विनियोग (संख्या-2) विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. विधेयक पर मतदान के समय विरोधी दल के नेता सहित पूरे विपक्ष ने सदन का वाकआउट किया, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में उपस्थित थे. विधेयक पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वह सदन से बजट की चाबी लेने आये हैं.

सभी जिलों में 350 नये डिग्री कॉलेज खोलेगी सरकार

सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानसभा में बिहार विनियोग (संख्या-2) विधेयक 2025 पर सरकार की ओर से उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कई काम करने हैं. उन्होंने बताया कि सरकार अरहर और मूंग जैसे दालों की न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने जा रही है. अब सरकार को- ऑपरेटिव, पैक्स और अन्य संस्थानों के माध्यम से दालों की खरीद भी करेगी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक 14 डिग्री कॉलेजों की स्वीकृति दी गयी है. अब राज्य सरकार राज्य के सभी जिलों में 350 नये डिग्री कॉलेज खोलेगी.

आने वाले दिनों में सरकार क्या-क्या काम करेगी सम्राट चौधरी ने बताया

डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार की ओर से राज्य में सब्जी उत्पादन केंद्र, हर पंचायत में गरीब कन्या विवाह मंडल और वेंडिंग जोन खलने की तैयारी में है. राज्य में बस स्टैंडों के निर्माण, अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का काम करने जा रही है. माइग्रेशन काउंसिल की भी स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सिर्फ सरकारी क्षेत्रों में छह मेडिकल कॉलेजों की संख्या को बढ़ाकर दर्जनों किया है बल्कि प्राइवेट क्षेत्र के मेदांता सुपरस्पेशियलिटी और शंकरा नेत्रालय की स्थापना की भी सहमति दी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

नीतीश सरकार के कामों को गिनाया

सम्राट चौधरी ने बताया कि लालू प्रसाद ने बिहार को खटारा बनाया था. नीतीश कुमार की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से बिहार में गरीबी दर को 54 प्रतिशत से घटाकर 34 प्रतिशत पर ला दिया है. आरक्षण को लेकर उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार की सरकार ने सत्ता में आने के बाद राज्य में स्थानीय सरकारों में 50 प्रतिशत आरक्षण एससी, एसटी, अतिपिछड़ा वर्ग और महिलाओं को दिया है. अब पंचायतों में 60 प्रतिशत महिलाएं चुनाव जीतकर समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

केंद्र से मिल रहे सहयोग का किया जिक्र

बिहार के वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में बिहार को एक लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज दिया था. अब वर्ष 2024 में चार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे, नये एयरपोर्ट और नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थापना में सहयोग की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से नालंदा विश्व विद्यालय का गौरव लौटा है. अब भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यालय का गौरव भी लौटेगा. अंत में उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार को खटारा बनाया था, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्सिडीज बनाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें: Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version