RJD कोटे के विभागों की जांच पर बिहार में सियासी हलचल तेज, नीतीश सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी

bihar politics लालू प्रसाद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि एनडीए सरकार में हुए घोटाले की भी जांच होनी चाहिए. नहीं तो हम लोग भी कोर्ट जायेंगे.

By RajeshKumar Ojha | February 19, 2024 5:23 PM
an image

एनडीए सरकार के फैसले के बाद बिहार में सियासी हलचलें बढ़ गई है.लालू प्रसाद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि एनडीए सरकार में हुए घोटाले की भी जांच होनी चाहिए. नहीं तो हम लोग भी कोर्ट जायेंगे. दरअसल, यह पूरा मामला आरजेडी कोटे से मंत्री रहे तेजस्वी , रामानंद यादव व ललित यादव के विभागों से जुड़ा है. एनडीए सरकार ने बिहार में शपथ लेते ही कहा है कि महागठबंधन सरकार में हुए काम काज की बिहार सरकार पहले समीक्षा और फिर समीक्षा करायेगी.

सरकार के इस फैसले से आरजेडी के विधायक नाराज हो गए हैं. उन्होंने सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चावल घोटाला, सृजन घोटाला, दवा घोटाला समेत कई तरह के बिहार में घोटाले हुए. इसके साथ ही क्यों पीएमसीएच के अधीक्षक को आनन फानन में 31 जनवरी को रिटायर होने के बाद भी एक्सटेंशन दिया गया हम लोग कोर्ट में इसकी भी जांच करवाने की मांग करेंगे. जबकि कई तरह के घपले घोटालों का आरोप उन पर है.

(खबर अपडेट हो रही है)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version