Holi 2025: होली 2025 के उमंग में पूरा बिहार डूबा हुआ है. शुक्रवार की सुबह से ही सोशल मीडिया के जरिए नेताओं ने भी बधाई संदेश भेजना शुरू किया. पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सियासी दिग्गजों ने भी बिहार समेत देशवासियों को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी. राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सियासी संदेश देने की कोशिश भी अपने शुभकामना संदेश में की है.
सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली की बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा- ”रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.
रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं। होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) March 14, 2025
तेजस्वी यादव ने सियासी संदेश के साथ दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने होली की बधाई सियासी संदेश के साथ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट करके लिखा- ”आपके जीवन में रंग भरने का वर्ष है यह! चुनाव बाद जब आपको बिहार में नौकरी-रोजगार मिलेगा, काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा. इस 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही आपके जीवन में खुशहाली के रंग आएंगे.”
आपके जीवन में रंग भरने का वर्ष है यह! चुनाव बाद जब आपको बिहार में नौकरी-रोजगार मिलेगा, काम के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2025
इस 20 वर्षों की सरकार की विदाई के बाद ही आपके जीवन में खुशहाली के रंग आएंगे। #TejashwiYadav #holi pic.twitter.com/V9sGmXNdGl
लालू यादव का भी दिखा अलग अंदाज
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सियासी अंदाज में होली की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया X पर होलिका दहन के दिन पोस्ट किया और लिखा- ‘बिहार इस होलिका दहन हर बुराई के अंत का ले रहा प्रण!’ इस पोस्ट में एक वीडियो के जरिए लालू यादव ने भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और अस्थिर सरकार के दहन का संदेश दिया.
बिहार इस होलिका दहन
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 13, 2025
हर बुराई के अंत का ले रहा प्रण! pic.twitter.com/3LsYFtYP3l
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी बधाई
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वीडियो संदेश जारी करके होली की बधाई दी. उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.’ समस्त बिहारवासियों के जीवन में रंग भर दे ये होली (फगुआ) का त्यौहार. भाईचारे, स्नेह, सौहार्द एवं समरसता के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
"रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 14, 2025
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार।"
समस्त बिहारवासियों के जीवन में रंग भर दे ये #होली (फगुआ) का त्यौहार।
भाईचारे, स्नेह, सौहार्द एवं समरसता के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं! #Holi2025 #फगुआ #Bihar #Holi pic.twitter.com/LHsDrS9HRn
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान