लालू यादव के लिए ‘भारत-रत्न’ की मांग पर NDA का तंज, बोले नेता- ‘ये जेल के रत्न..’भारत लूट रत्न’ मिले…

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग पर एनडीए नेताओं ने तंज कसा है. किसी ने उन्हें सीबीआई और ईडी का रत्न बताया तो किसी ने भारत लूट रत्न कहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 26, 2024 7:43 AM
an image

Bihar News: राजद ने अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को भारत रत्न सम्मान देने की मांग कर दी है. इसपर अब सियासी विवाद छिड़ गया है. राजद की इस मांग पर भाजपा और जदयू ने तंज कसा है. दरअसल, राजद नेता की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू यादव को गरीबों के मसीहा और भगवान बताते हुए भारत रत्न देने की मांग की गयी है. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने भी सामाजिक न्याय के नेता बताते हुए लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग की है. वहीं जदयू और भाजपा ने इस मांग पर तंज कसा है.

राजद नेताओं ने लालू के लिए मांगा भारत रत्न

पटना की सड़कों पर राजद नेता रंजीत रजक के नाम से एक पोस्टर टंगा है जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के नेता लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की गयी है. पटना में लगे पोस्टर में लिखा है कि ”सामाजिक न्याय के नेता एवं बिहार की आवाज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए’. इस पोस्टर में निवेदक राजद के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत रजक हैं. वहीं एक न्यूज पोर्टल पर बातचीत में राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने भी इस मांग को दोहराया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए. लालू यादव के संघर्ष का इतिहास देखना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि नब्बे से पहले के बिहार को देखना चाहिए. हमलोगों ने देखा है कि नब्बे से पहले बिहार का क्या हाल है. गरीब लोग बड़े घर वालों के सामने से मालिक करके गुजर जाते थे. उन्हें अपशब्द कहा जाता था. लालू यादव ही नहीं संघर्ष के लिए गांधी जी और नेश्नल मंडेला भी गए हैं.

ALSO READ: Bihar Weather: क्या दिवाली तक दिखेगा Cyclone Dana का असर? इन जिलों में तेज हवा बढ़ाएगी ठंडक

लालू प्रसाद को मिले ‘भारत लूट रत्न, पूरा राजनीतिक जीवन भ्रष्टाचार में डूबा : सम्राट

वहीं राजद की इस मांग पर सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में जितने घोटाले किए, उसे देखते हुए उन्हें ‘भारत लूट रत्न ‘ दिया जाना चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने, तब 1000 करोड़ का चारा घोटाला किया. इसके चार मामलों में उन्हें ऐसी सजा हुई कि अब वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू सरकार के समय चारा घोटाला के अलावा अलकतरा घोटाला, बीएड डिग्री घोटाला भी हुआ. जब लालू केंद्र सरकार में रेल मंत्री बने, तब नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया और रेलवे के होटल बेच दिए. भ्रष्टाचार उनका स्वभाव बन चुका है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जब जनता उन्हें चित से उतार चुकी, उनकी पार्टी लोकसभा की चार सीटें मुश्किल से जीत पाती है, तब उनके अनर्गल बोलने का कोई अर्थ नहीं है.

लालू को भारत रत्न देने की मांग हास्यास्पद : चौरसिया

भाजपा विधायक व यूपी बीजेपी के सह प्रभारी डॉ संजीव चौरसिया ने कहा है कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग हास्यास्पद और सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजी जा चुकी हस्तियों का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के राजनीतिक जीवन की उपलब्धि परिवारवाद को बढ़ावा देने, अवैध तरीके से अकूत संपत्ति बटोरने और जाति-संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने की रही है.

लालू की चापलूसी करनेवालों ने पार की सारी हदें : प्रभाकर

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसलिए लालू प्रसाद को को भारत रत्न नहीं, ‘भ्रष्टाचार रत्न ‘के सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए. प्रभाकर मिश्र ने कहा कि राजद में अंध भक्तों का जमावड़ा है. चापलूसी अपनी पराकाष्ठा पर है. चापलूसी करनेवालों को राजद प्रमुख से इनाम भी मिलता रहा है. ऐसे चापलूसों को दो कदम आगे बढ़कर लालू के लिए ‘भारत रत्न’ नहीं, ‘विश्व रत्न’ की मांग करनी चाहिए.

जदयू ने लालू पर कसा तंज

JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद की इस मांग पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव अनमोल रत्न हैं. कैदी नंबर 3351 होटवार जेल, बेऊर जेल, सीबीआई, ईडी और परिवारवाद के रत्न हैं. क्रबिस्तान की घेराबंदी के आरोप वाली पार्टी के रत्न और ऐसे राजनीतिक नमूना हैं जिन्हें देखकर रत्न भी शर्मा जाए. लालू ऐसे रत्न हैं. कर्पूरी ठाकुर से अपनी तुलना करके लालू खुद अपनी जग हंसाई करा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version