Bihar: 13वीं बार अध्यक्ष बनकर लालू यादव ने कर दी राजद की ‘तेरहवीं’, नित्यानंद राय का RJD चीफ पर निशाना

Bihar: लालू यादव के 13वीं बार आरजेडी चीफ नियुक्त होने पर बीजेपी के कद्दावर नेता नित्यानंद राय ने उन पर जोरदार निशाना साधा है. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजद ने लालू यादव को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाकर साबित कर दिया है कि यह पार्टी परिवार के बाहर जा ही नहीं सकती है.

By Prashant Tiwari | June 24, 2025 6:56 PM
an image

Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को 24 जून को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने अधिसूचना जारी कर इसकी पुष्टि की है. ऐसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को आरजेडी चीफ पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा राजद का 13वीं बार अध्यक्ष बनकर लालू यादव ने पार्टी की तेरहवीं कर दी है. 

परिवार के बाहर नहीं जा सकती RJD: नित्यानंद राय 

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राजद को परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा कि राजद ने लालू यादव को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाकर साबित कर दिया है कि यह पार्टी परिवार के बाहर जा ही नहीं सकती है. यह परिवारवादी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के लिए ही बनाई गई है.  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में परिवारवाद राजतंत्र की निशानी है. यह लोकतंत्र का मजाक है. अब राजद के लोग भी कहते हैं कि पार्टी में यह वंशवाद ठीक नहीं है. राजद को जनता सबक सिखाएगी.     

निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा ? 

निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. मंगलवार को नाम वापस लेने का समय दोपहर 3:00 बजे तक का था. लालू प्रसाद यादव ने सिर्फ नामांकन किया था. उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया. लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन पत्र 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव ने अपना नाम वापस नहीं लिया 

सोमवार, 23 जून को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की थी. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि उनका निर्वाचन निर्विरोध होगा. मंगलवार को दोपहर 2 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई. नाम वापस लेने की समय सीमा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तय की गई थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसके बाद उन्हें आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, मोदी सरकार ने बिहार को दिया एक और तोहफा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version