Manmohan Singh: ‘जब मैं रेल मंत्री था, तब मनमोहन सिंह ने…’, लालू यादव ने पूर्व पीएम के निधन पर कही ये बात
Manmohan Singh Lalu Yadav: भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को गहरा आघात लगा है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने हमेशा भारत का मस्तक ऊंचा किया.
By Paritosh Shahi | December 27, 2024 3:16 PM
Manmohan Singh Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) के निधन पर शोक जताया. पूर्व पीएम की ईमानदारी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की. राजद अध्यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह का यूं चले जाना बहुत बड़ी क्षति है. वह ईमानदार और निस्वार्थ नेता थे. उन्होंने देश के विकास में निस्वार्थ रूप से काम किया. हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया. वो एक ऐसे नेता थे जिन पर कोई आरोप नहीं था.
लालू यादव ने मनमोहन सिंह के सहयोग को किया याद
पूर्व पीएम को याद करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे उनके मंत्रिमंडल में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. जब मैं रेल मंत्री था, तो मनमोहन सिंह ने मेरा बहुत सहयोग किया. उनके सहयोग को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. वो हमेशा मेरी मदद के लिए आगे रहे. लालू यादव ने कहा, ‘जैसे ही मुझे मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी मिली, तो मुझे गहरा आघात पहुंचा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान हो. इसके अलावा, उनके परिवार को भी शक्ति मिले कि वो इस दुख को सहन कर सके.’
मनमोहन सिंह ने देश को नया आकार दिया- लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रेलवे का किराया कम किया गया था. उनके नेतृत्व में देश ने बहुत ही उन्नति की. हर क्षेत्र में भारत ने अपनी सफलता का झंडा गाड़ा. वो 10 सालों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान रहे और इन दस सालों में उन्होंने देश के विकास को एक नया आकार दिया. वो पूरी दुनिया में अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते थे. आज ऐसी स्थिति में जब देश को ऐसे लोगों की जरूरत है, तो वो हम सभी को छोड़कर चले गए. वो हमें बहुत ही याद आएंगे.
राजकीय शोक घोषित
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा सभी भारतीय मिशनों और उच्चायोगों में विदेशों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और राज्यों के लिए पत्र जारी करके यह जानकारी दी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.