अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचा लालू परिवार, जेडीयू-बीजेपी ने ली चुटकी

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे. जिसके बाद बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री आशिक चौधरी ने लालू परिवार पर तंज कसा है.

By Anand Shekhar | July 12, 2024 5:29 PM
an image

Anant Ambani Wedding: उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेन्ट की बहुचर्चित शादी समारोह में भाग लेने देश-विदेश से मेहमान पहुंचे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी अपने पूरे परिवार के साथ इस शादी में पहुंचे. वह चार्टर विमान से मुंबई गये हैं. जिसके बाद अब बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. भाजपा और जदयू ने अब इस मुद्दे पर लालू परिवार पर निशाना साधा है.

इनकी कथनी और करनी में अंतर है : अशोक चौधरी

मुकेश अंबानी ने करीब एक हफ्ते पहले लालू यादव को अपने बेटे की शादी में सपरिवार आमंत्रित किया था. शुक्रवार को लालू यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और तेज प्रताप यादव मुंबई पहुंचे. जिस पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अच्छी बात है शादी में गए हैं. लालू जी से उनके संबंध हैं इसलिए उन्हें शादी में बुलाया गया है. लेकिन इनकी कथनी और करनी में अंतर है. ये लोग खुले मंच से अडानी और अंबानी पर निशाना साधते रहे हैं और आज देखिए, उन्हीं के विशेष विमान से गए हैं.

Also Read: पशुपति पारस का दफ्तर क्यों छीना गया? सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने बताई वजह

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी कसा तंज

बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता विजय सिन्हा ने भी लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार जनता को भ्रमित करता है. ये कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. ये लोग अडानी और अंबानी पर निशान साधते हैं और अब उन्हीं के विमान में सज धज कर जा रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के ट्विटर बॉय कहां जा रहे पूरे परिवार के साथ मंगल मनाने, बता दीजिए लोग जानना चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version