जदयू ने कहा राजनीति का नौवां आश्चर्य
लालू यादव के नामांकन पत्र जमा करने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की एक सजायाफ्ता व्यक्ति का रजिस्टर्ड पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना दुनिया का नौवां अजूबा है. नीरज कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय जनता दल का मतलब ही है लालू यादव का परिवार. वे जेल में रहें या जमानत पर रहे, राष्ट्रीय अध्यक्ष वही बनेंगे लेकिन ये नौवां आश्चर्य है कि एक रजिस्टर्ड पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एक सजा पाने वाला व्यक्ति बार-बार बन जाता है.”
दावेदारी की हिम्मत किसी में नहीं
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी का नेतृत्व सिर्फ लालू परिवार के लोग करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी पिछड़ी जाती या अल्पसंख्यक सामाज का नेता पार्टी के नेतृत्व की दावेदारी के बारे में सोच भी नहीं सकता है. लालू प्रसाद यादव ने 13 बार आरजेडी की कमान संभाली है. आज भी उनके परिवार का दबदबा स्पष्ट है, जहां तेजस्वी यादव साफ तौर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार है. हाल के दिनों में भाजपा और जदयू ने विभिन्न अवसरों पर आरजेडी के परिवारवाद की आलोचना की है, लेकिन जमीनी प्रभाव अभी भी लालू परिवार का ही दिखता है.
Also read: नदी में डूबने से 4 मासूमों की मौत, दो लापता, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
RJD में नेतृत्व का दोहराव
नामांकन पत्र की जांच मंगलवार को चुनाव अधिकारी करेंगे, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि लालू का फिर अध्यक्ष बनना लगभग तय है. RJD में आंतरिक सियासी बदलाव की कोई स्पष्ट संभावना फिलहाल दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती. लालू यादव के दोबारा अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव से बिहार की राजनीति में पारिवारिक वर्चस्व पर बहस फिर तेज हो गई है.
मृणाल कुमार की रिपोर्ट