Lalu Yadav: ‘लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर को हटाकर सत्ता को हथियाया था’, डिप्टी सीएम ने राजद सुप्रीमो पर साधा निशाना

Lalu Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने का कि लालू यादव के कारनामों के लिए तेजस्वी यादव को माफी मंगनी चाहिए.

By Paritosh Shahi | January 25, 2025 5:54 PM
an image

Lalu Yadav: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को न समाज की, न गरीब की और न राष्ट्र की चिंता है, इन्हें सिर्फ अपनी और अपने परिवार की चिंता है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा, “ये वही लोग हैं, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को सत्ता से हटाकर सत्ता को हथिया लिया. उनका अपमान किया. कर्पूरी ठाकुर के विषय में क्या-क्या बयान दिया, उन कारनामों के लिए तेजस्वी यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने राजद के द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव बिहार में जंगल राज लाए थे और उनके पुत्र सत्ता में आते गुंडाराज ला रहे थे.”

विजय सिन्हा ने केजरीवाल को बताया फ्रॉड और बेईमान

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई भाजपा नेताओं को बेईमान बताए जाने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग हताशा में चल रहे हैं. जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गया, जो व्यक्ति अन्ना हजारे जैसे समाजसेवी को ठगने का काम किया, उनसे बेईमानी की, उसका क्या कहना. उन्होंने कहा कि यह फ्रॉड और बेईमान लोगों की जमात है, जो अपने पाप को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसी मानसिकता के लोग ही राजनीति को गंदा कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध पर बोला था हमला

बिहार के मोकामा में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर गोलियां चलने की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी पार्टी और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कई राउंड गोलियां चलने और अपराधियों के खुलेआम इंटरव्यू देने की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था, “बिहार सरकार ने हाल ही में दो खतरनाक अपराधियों को जेल से बाहर निकालने का आदेश दिया और कानून में बदलाव किया, इसके बाद बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरकार के मंत्री के भाई दुकानदारों का अपहरण कर जमीन लिखाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पिछले आठ महीनों से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिनकी जानकारी सरकार को है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं, यह दर्शाता है कि सरकार इन अपराधियों को संरक्षण दे रही है.”

मालूम हो कि मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार को भारी गोलाबारी हुई थी, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया था. घटना के दौरान अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर सोनू-मोनू ने गोलियां चलाईं. इसके जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि 70 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें दो लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें: Video: ‘अब तो हर दिन कोई दिल्ली से कूदकर आएगा’, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने उठाये सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version