Lalu Yadav: लालू यादव ICU से बाहर आए, राजद सुप्रीमो को अभी दिल्ली एम्स से नहीं मिलेगी छुट्टी
Lalu Yadav: लालू यादव की तबीयत से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आयी है. दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है. उन्हें अब आइसीयू से बाहर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके साथ राबड़ी देवी व परिवार के अन्य लोग मौजूद हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 5, 2025 6:28 AM
Lalu Yadav Health: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें पहले पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति में सुधार आने पर उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया. जहां लालू यादव को आइसीयू में भर्ती किया गया था. लालू यादव का बीपी काफी अधिक लो हो गया था. उनके शरीर में कुछ जगहों पर जख्म भी हो गए थे जिसने चिंता बढ़ा दी थी. इस बीच लालू यादव का हेल्थ अपडेट सामने आया है. दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है और अब उनके सेहत में सुधार आने लगा है.
लालू यादव की तबीयत अब कैसी है?
लालू यादव की तबीयत में अब तेजी से सुधार आ रहा है. एम्स में इलाज करा रहे आरजेडी प्रमुख को अब आइसीयू से सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है. यानी अब घबराने वाली बात नहीं है. लेकिन लालू यादव को अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहने की सलाह दी है.
लालू की हुई है खास सर्जरी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य परिवार के लोग दिल्ली में ही मौजूद हैं. लालू यादव की देखरेख में पूरा परिवार जुटा हुआ है. लालू प्रसाद की दो दिन पहले एक खास सर्जरी हुई है.
लालू यादव का पहले पटना में हुआ इलाज
लालू यादव की एक किडनी खराब होने पर उनकी बेटी रोहिणी ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की है. आरजेडी सुप्रीमो को डायबटीज की भी शिकायत है. इन तमाम समस्याओं से वो पहले ही जूझ रहे थे. इन दिनों उन्हें शरीर में हुए कुछ घावों ने सबकी चिंता बढ़ा दी थी. वहीं अचानक जब उनका बीपी लो हुआ तो परिवार के सदस्य चिंतित होने लगे. सभी दिल्ली ले जाने की तैयारी में लगे थे. लेकिन हालत देखते हुए डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि पहले पटना में इलाज कराकर स्थिति सामान्य कर लेना उचित रहेगा. जिसके बाद लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां इलाज के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.