Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति लालू यादव के पैरों के पास बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर छुआकर हटाता दिख रहा है. इसे लेकर अब बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया. बीजेपी नेता इस वीडियो को शेयर कर कह रहे हैं कि राजद की यही सच्चाई है. इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोला.
उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान हुआ. राजनीति तौर पर राजद का यह काला अध्याय है. लालू यादव को माफी मांगना चाहिए. दलित पिछड़ों का अपमान करना लालू यादव के DNA में है.”
राजद का काला अध्याय
सम्राट चौधरी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान पर लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान हुआ. राजनीति तौर पर राजद का यह काला अध्याय है. लालू यादव को माफी मांगना चाहिए. दलित पिछड़ों का अपमान करना लालू यादव के DNA में है. लालू यादव के जीवन में किसी के लिए सम्मान है? आज तक लालू यादव ने किसी नेता और किसी बिहारी का सम्मान नहीं किया. यह प्रमाण है कि लालू यादव दलित समाज से घृणा करते हैं.”
लालू यादव के जन्मदिन को बताया काला अध्याय
डिप्टी सीएम ने कहा, “लालू यादव का जन्मदिन बिहार के लिए काला अध्याय साबित हुआ. राज्य से सभी बड़े नेताओं का लालू यादव ने अपमान किया. लालू यादव की तानाशाही के कारण ही बिहार की जनता ने उन्हें वोट देना बंद किया. लालू यादव को गलती से सत्ता मिल जाती तो वो एके-47 से केक काटेंगे.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राजनीतिक पार्टियां हमलावर हुईं
बता दें कि, लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति लालू के पैरों के पास बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पैर के पास छुआकर हटाता दिख रहा है. इस घटना को लेकर बिहार की राजनीतिक पार्टियां लालू पर हमलावर हो गई हैं. बीजेपी सांसद और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने लालू पर बाबा साहेब का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा लालू यादव ने दलित समाज का अपमान किया है. उनके जंगलराज में गुंडों को संरक्षण मिलता था और अब वे बाबा साहेब की तस्वीर का अनादर कर रहे हैं. बिहार का दलित और पिछड़ा समाज 2025 के चुनाव में इसका जवाब देगा.
कृष्णनन्दन पासवान बोले- पाप का सजा भुगतना होगा
इस मामले पर बीजेपी कोटे के बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनन्दन पासवान बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू प्रसाद को इस पाप का सजा भुगतना होगा और उनके बेटा तेजस्वी को लोग दलित बस्ती में घुसने नहीं देगा क्योंकि बाबासाहब को साधारण व्यक्ति नहीं थे बल्कि वे दलितों के मसीहा थे.
मोतिहारी में एक बैठक में शामिल होने पहुचे बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने कहा लालू यादव ने दलित समाज का अपमान किया है. इसलिए वे सार्वजानिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा भारत सरकार लालू प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करे क्योंकि जो लोग संविधान की रक्षा की बात करते है वे बाबा साहब का अपमान कर रहे है.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान