बीजेपी विधायक बोले- लालू यादव कर रहे दिग्भ्रमित
इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा, ‘इनको अब डर समा गया है. उन्हें लग गया कि 2010 वाली स्थिति आने वाली है. कार्यकर्ताओं को भी भय सताने लगा है कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी. इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं. राजद को नीतीश ने दो बार सत्ता से बाहर उनके बुरे कारनामे के लिये ही किया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग अलग है. इससे साफ है कि बाप बेटे में मेल नहीं है. बाप चाह रहा है किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच बने रहना चाहता है. हम जो बोले स्टैंड क्लियर है. इनका कई विधायक टूट रहा है और एनडीए के सम्पर्क में है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
RJD प्रवक्ता बोले- 2025 में एनडीए सरकार को हटाना है
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार की जनता ने साल 2025 में सरकार बदलने का मन बना लिया है. लालू प्रसाद यादव बड़े दिलवाले नेता हैं, उनके यहां सभी के लिए दरवाजे खुले रहते हैं. मीडिया बार-बार उनसे एक ही सवाल पूछ रही थी, इसलिए उन्होंने बोल दिया. लेकिन, बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि साल 2025 में इंडिया ब्लॉक गठबंधन व तेजस्वी यादव की सरकार बनानी है. वर्तमान में चल रही एनडीए सरकार को हटाना है.’
इसे भी पढ़ें: ‘2025 में 25 सीट भी नहीं जीत पाएंगे तेजस्वी यादव’, जीतन मांझी के बेटे ने किया बड़ा दावा