लालू यादव ने ‘आंख निकालने’ की क्या दी चेतावनी? RJD सुप्रीमो बोले- BJP घबराहट में करती 400 पार की बात..

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने चुनाव को लेकर जानिए क्या कुछ कहा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 15, 2024 12:44 PM
feature

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष की ताबड़तोड़ रैली शुरू हो गयी है. बिहार की 40 संसदीय सीटों पर घमासान होने वाला है. राजद ने भी अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी है. वहीं मंगलवार को पीएम मोदी की होने वाली रैली से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. संविधान बदलने की कोशिश का आरोप बीजेपी पर लगाया है.

लालू यादव ने 400 पार के नारे पर क्या कहा..

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला है. समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के क्रम में राजद सुप्रीमो ने कहा कि ये काफी घबराहट में हैं. घबराहट में ही ये 400 पार की बात कर रहे हैं. ये मानकर बैठे हैं कि ये हार रहे हैं. भाजपा के नेता खुलकर बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदलेंगे.

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा तो क्या बोले गिरिराज सिंह? जानिए मनोज तिवारी की जीत-हार पर मंत्री की राय..

आंख निकाल लेने की क्या दी चेतावनी..

लालू यादव ने कहा कि ये बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान है. जो संविधान को बदलने की कोशिश करेंगे, देश की गरीब, पिछड़ी और दलित जनता उनका आंख निकाल लेगी. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. ये तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलना मतलब ये लोकतंत्र को बदलना चाहते हैं. लालू यादव ने कहा कि इन्हें बहुमत नहीं आएगा. लालू यादव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से जुड़े प्रकरण का याद दिलाते हुए आरक्षण समीक्षा की चर्चा की और चेताया.

तेजस्वी यादव बोले..

वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला और संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को हमारी बहुत चिंता हो रही है. भाजपा मुद्दे की बात नहीं करती और उनके बड़े नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी चुप हैं इसका मतलब है कि उनकी इसमें सहमति है. हर खुले मंच से ये लोग यह बोल रहे हैं. भाजपा अपने एजेंडे को लागू करना चाहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version