Lalu Yadav: नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ने खोला दरवाजा, बोले- मिलकर लेंगे फैसला
Lalu Yadav: बिहार की राजनीति में इन दिनों बहुत हलचल है. लालू यादव राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए वो अपने फैसले बदल भी लेते हैं.
By Ashish Jha | January 2, 2025 8:17 AM
Lalu Yadav: पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं, तो उनके लिए दरवाजा खुला है. राजद सुप्रीमो का यह बयान तेजस्वी यादव के उस बयान के चंद घंटे बाद आया है जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने साफ शब्दों में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा अब बंद हो चुका है. बहरहाल अब बिहार के दिग्गज नेताओं की राजनीति क्या गुल खिलाएगी ये तो समय ही बताएगा.
मिल बैठकर लेंगे फैसला
बुधवार की रात एक निजी चैनल से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला है और नीतीश कुमार को भी दरवाजा खुला रखना चाहिए. लालू यादव ने कहा,” हमलोग मिल बैठकर फैसला लेते हैं.” हालांकि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद है. वो थके हुए सीएम हैं. अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के बायान के बाद सियासी गलियारों में सत्ता समीकरण पर नयी बहस शुरू हो गयी है. सभी जानते हैं कि लालू यादव ही सर्वेसर्वा हैं. उनका फैसला ही पार्टी में चलता है.
राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं लालू
बिहार की राजनीति में इन दिनों बहुत हलचल है. लालू यादव राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए वो अपने फैसले बदल भी लेते हैं. उस पर अडिग भी रहते हैं. अब जबकि भाजपा और जदयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं की बात सामने आ रही है तो उनके लहजे में नीतीश कुमार को लेकर नर्मी नजर आने लगी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो तो भाग जाते हैं, चले जाते हैं. वैसे बिहार के राजनीतिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि बिहार की राजनीति कब करवट ले ले, कुछ कहा नहीं जा सकता.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.