पटना के चौक-चौराहों पर रातों-रात लगे लालू यादव के पोस्टर, 10 मार्च 1990 का जिक्र करके किया अटैक

Bihar Politics: पटना के चौक-चौराहों पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर के जरिए लालू यादव पर हमला बोला गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 10, 2025 10:24 AM
an image

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. सियासी दलें चुनाव की तैयारी में लग चुकी है. सत्ता पक्ष के निशाने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी हैं. एकतरफ जहां सत्ता में बैठे नेता लालू-राबड़ी शासनकाल की याद लोगों को जोर-शोर से दिलाते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पटना की सड़कों पर लालू यादव से जुड़ा एक पोस्टर चर्चे में है. दरअसल, 10 मार्च 1990 को ही लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. इसे लेकर ही लालू पर तंज कसते हुए पटना में अज्ञात लोगों के द्वारा कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

पटना की सड़कों के किनारे लगे पोस्टर

पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं उस पोस्टर का बैकग्राउंड रंग काला है. लालू यादव की एक फोटो उस पोस्टर पर है जिसमें वो ढोल बजाते दिख रहे हैं. दरअसल, लालू यादव की यह पुरानी तस्वीर लगती है जब वो होली में ढोल बजाकर भी अपने अंदाज में होली सबके साथ खेलते थे.

ALSO READ: Viral Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो वायरल, होली के गानों पर महिला सिंगर के साथ झूमे

पोस्टर के जरिए लालू पर अटैक

इस पोस्टर में लिखा है- ‘भूलेगा नहीं बिहार… मार्च का वो काला दिन जब बिहार की जनता का ढोल बजाने को लिया था शपथ..’ वहीं दूसरे पोस्टर में 10 मार्च के दिन को चारा घोटाला मामले से जोड़कर तंज कसा गया है. होली के दौरान की ही एक पुरानी तस्वीर दूसरे पोस्टर में है.

10 मार्च 1990 को ही पहली बार सीएम बने थे लालू

दरअसल, 10 मार्च 1990 को पहली बार लालू यादव बिहार के मुख्यमत्री बने थे. उनपर तंज कसते हुए ये पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि पोस्टर किसने लगाया है इसके बारे में किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इस पोस्टर के जरिए लालू यादव को घेरने की पूरी कोशिश जरूर की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version