बिहार उपचुनाव: लंबे अरसे बाद जनता के बीच गरजेंगे लालू यादव, 27 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में रैली!

बिहार उपचुनाव में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी एंट्री होने जा रही है. आरजेडी प्रमुख् आगामी 27 अक्टूबर को दोनों सीटों के प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 2:27 PM
feature

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब साढ़े तीन साल के बाद बिहार वापस आए हैं. आरजेडी सुप्रीमो बिहार उपचुनाव के दंगल में भी हिस्सा लेंगे और आगामी 27 अक्टूबर यानी बुधवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा करेंगे.

लालू यादव बिहार उपचुनाव के रण में शामिल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो दिनों बाद 27 अक्टूबर को उनकी चुनावी सभा होगी. लालू प्रसाद दोनों जगहों पर एक ही दिन के अंदर सभा को संबोधित करेंगे. राजद सुप्रीमो हेलिकॉप्टर के जरिये पटना से दोनों जगहों तक आना -जाना करेंगे. उनकी सेहत को देखते हुए अभी तक कुछ भी स्पस्ट नहीं हो सका था कि वो चुनावी सभा करेंगे या नहीं. लेकिन अब खबर सामने आ रही है राजद सुप्रीमो चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं.

बता दें कि बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर में आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और फैसला सामने आएगा. इस बीच सभी दलों ने कमर कसकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. एनडीए के नेता भी लगातार मैदान में कैंप कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोमवार को दोनों जगहों पर चुनावी सभा कर रहे हैं. इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है.

Also Read: लालू यादव लौटे बिहार, पुराने अंदाज में दिखे RJD सुप्रीमो, देखें एयरपोर्ट से आवास तक की तसवीरें

लालू यादव के चुनावी मैदान में उतरने की खबर से सियासत भी गरमायी है. महागठबंधन से अलग हुई कांग्रेस ने राजद सुप्रीमो को निशाने पर लिया है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि लालू यादव इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे तो जनता उनसे सवाल करेगी.

वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि लालू यादव के प्रचार का भी इसबार कोई असर नहीं पड़ने वाला है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी लालू यादव के प्रचार को हल्के में ही लिया है. वहीं राजद के कार्यकर्ताओं व समर्थकों और लालू यादव के चाहने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version