Video: विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव का बड़ा दावा, कहा- हमारे रहते भाजपा सरकार नहीं बना सकती…
Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमलोग के रहते भाजपा बिहार में ऐसे ही सरकार बना लेगी क्या?
By Abhinandan Pandey | February 13, 2025 10:48 AM
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर तंज कसा है. पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है.’
बिहार की सियासत गरमाई
लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है. बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘लालू जी को अब हकीकत समझनी चाहिए. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह से सक्षम है.’
बिहार में इस साल होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. एक ओर एनडीए (BJP-जदयू) अपनी जीत का दावा कर रही है, तो वहीं राजद और विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है. ऐसे में लालू यादव के बयान से बिहार की चुनावी राजनीति में नया मोड़ आ सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.