रांची के एक अस्पताल में भर्ती चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्पन्न स्थिति पर अपने अंदाज में कहा, ”बैठे-बैठे, घर के अंदर, बनो जादूगर, मारो मंत्र, खोजो तंत्र, यही है यंत्र, सबसे पवित्र, लगा सर्वत्र, अपनी मौत, मरेगा कोरोना, बात हमारी, रख लो लिख कर.” उन्होंने लोगों से कहा है कि आप सबों से प्रार्थना है, अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें. लालू यादव ने कहा, ”सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर.”
मालूम हो कि इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ट्वीट किये गये थे. इससे पहले ट्वीट किया गया था कि ”जो घर से बाहर निकले, उसे टोकना होगा, कोरोना को रोकना है, तो अपने कदमों को रोकना होगा.” वहीं, एक अन्य ट्वीट में कहा था कि ”बिना किंतु-परंतु घर में आराम करो ना!” एक अन्य ट्वीट के जरिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया था कि ”भगवान उन्हीं लोगों की मदद करते हैं, जो स्वयं की मदद करते हैं. बचपन में ही पढ़ाया गया था आज अमल करने का समय है. घर पर रहें, अपने और अपनों के लिए। यही जान भक्ति है और यही राष्ट्र्भक्ति है.” साथ ही संदेश देते हुए ट्वीट किया था कि ”कोरोना को आप आराम से हरा सकते है. घर में रहिए…………..आराम करिए.”