Bihar News: बिहार में राम जानकी फोरलेन बनने में यहां फंस रहा पेंच, अब तक शुरू नहीं हो पाया निर्माण

Bihar News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी जिले तक प्रस्तावित राम जानकी मार्ग के निर्माण में जमीन अधिग्रहण का पेंच फंस रहा है. इस वजह से दो साल बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है.

By Anand Shekhar | September 28, 2024 7:14 AM
an image

Bihar News: बिहार में राम जानकी मार्ग एनएच-227ए फोरलेन के निर्माण में सीवान और सारण जिले में सबसे अधिक जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा है. इसके एक खंड सीवान से मशरक तक करीब 50 किमी लंबाई में 1431.36 करोड़ रुपये की लागत के साथ निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार ने सात अक्टूबर 2022 को ही दी थी. हालांकि इस एनएच का निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस सड़क का निर्माण तेजी से पूरा करवाने का अनुरोध किया है.

240 किमी है सड़क की लंबाई

सूत्रों के अनुसार राम जानकी मार्ग की कुल लंबाई करीब 240 किमी है. इसमें से करीब 40 किमी लंबाई में उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से सीवान तक सड़क बनेगी. राज्य में इसका करीब 200 किमी लंबाई में निर्माण होना है. इसकी शुरुआत सीवान जिला से होनी है.

सीवान-मशरक खंड में होगा पहले चरण का निर्माण

बिहार में राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण सीवान-मशरक खंड में होगा. दूसरे चरण में मशरक से चकिया तक करीब 48 किमी, तीसरे चरण में चकिया से भिट्ठामोड़ तक करीब 103 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनेगी. इसको लेकर जिन लोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया था, उनको मुआवजा मिलना भी शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सुपौल में NH27 पर बनेगा मिडवे सर्विस प्लाजा, पर्यटन मंत्री ने वीडियो शेयर कर बताया कैसा होगा लुक

यह होगा फायदा

राम-जानकी मार्ग का निर्माण फोरलेन में हो जाने से श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या से सीता माता की जन्म स्थली तक जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध हो जायेगा. इसके साथ ही आम नागरिकों को भी आवागमन में सहूलियत होगी. प्रस्तावित राम जानकी मार्ग के निर्माण के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में फिर टूटा पुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version