Land For Job Case: मीसा भारती के साथ राबड़ी पहुंची ED दफ्तर, तेजप्रताप से दोपहर में होगी पूछताछ
Land For Job Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत लालू यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और पत्नी राबड़ी देवी को समन जारी किया है.
By Abhinandan Pandey | March 18, 2025 9:38 AM
Land For Job Case: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत लालू यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और पत्नी राबड़ी देवी को समन भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मंगलवार सुबह 10 बजे राबड़ी देवी पटना वाले ED दफ्तर में पहुंच गई है. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप को पहली बार पूछताछ के लिए समान जारी किया गया है. जिनसे दोपहर में पूछताछ की जाएगी.
क्या है मामला?
बता दें कि, यह घोटाला 2004-09 के बीच का है, जब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि इस दौरान रेलवे में नौकरियां देने के बदले जमीन ली गई. जिससे आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला जुड़ गया. पहले इसकी जांच सीबीआई कर रही थी, लेकिन अब ईडी भी इस केस की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है.
पूछताछ के लिए बुलाए गए लालू परिवार के सदस्य
मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव के अलावा उनके बेटे तेज प्रताप यादव और पत्नी राबड़ी देवी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई नए सबूत सामने आए हैं, जिनकी जांच जरूरी है.
ईडी की इस कार्रवाई के बाद लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले भी इस केस में कई बार छापेमारी हो चुकी हैं. पहले हुई जांच में करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले थे. अब देखना होगा कि जांच आगे क्या मोड़ लेती है और लालू यादव इस पर क्या सफाई देते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.