Land For Job Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज, लालू-तेजस्वी समेत 9 हैं आरोपी

Land For Job Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में आज यानी 23 दिसंबर को सुनवाई होगी. इससे पहले 30 नवंबर को सुनवाई टल गई थी. इस केस में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं.

By Abhinandan Pandey | December 23, 2024 8:41 AM
an image

Land For Job Case: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में आज यानी 23 दिसंबर को सुनवाई होगी. इससे पहले 30 नवंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन, कुछ कारणों से टल गई. इसके बाद आज की तारीख सुनवाई के लिए निर्धारित की गई थी. बता दें कि इस केस में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं. जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं.

7 अक्टूबर को सभी 9 आरोपियों को मिली थी जमानत

इससे पहले 7 अक्टूबर को हुई सुनवाई में लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी गई थी. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर बेल दे दी थी. कोर्ट ने सभी को पासपोर्ट सरेंडर करने के भी निर्देश दिए थे.

Also Read: धोखा दे रहा दिसंबर, लंबा हुआ सर्द रात का इंतजार, IMD ने शीतलहर पर दी अहम जानकारी

लालू और तेजस्वी से ED ने की थी पूछताछ

लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से 20 जनवरी 2024 को 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक ED ने लालू प्रसाद यादव से 50 से ज्यादा सवाल किए थे. उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिया था. कुछ खुलकर नहीं बोले थे. जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई बार लालू झल्ला भी गए थे. वहीं, तेजस्वी यादव से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ चली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version