जमीन के बदले नौकरी मामले में Tejashwi Yadav ने कहा: इस केस में दम नहीं, हमारी जीत तय है…
Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत मिल गई है. बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर बेल मिली है. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी ने विपक्ष पर निशाना साधा है.
By Abhinandan Pandey | October 7, 2024 12:43 PM
Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत मिल गई है. बता दें कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर बेल मिली है. कोर्ट ने सभी को पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश दिया है. इस केस में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.
इस केस में आज लालू परिवार की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी. सुनवाई के लिए कोर्ट में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) और मीसा भारती पहुंचे थे. बता दें कि पहली बार इस मामले में कोर्ट की तरफ से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को समन किया गया था.
तेजस्वी यादव ने कहा- ये लोग बार-बार राजनीतिक साजिश करते रहते हैं
कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ये लोग बार-बार राजनीतिक साजिश करते रहते हैं. केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इस केस में कोई दम नहीं है. हमलोगों की जीत तय है. कोर्ट में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा और रोहिणी के साथ रविवार को पटना से दिल्ली पहुंचे थे. तेजप्रताप पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे. तेजस्वी दुबई से रविवार देर रात तक दिल्ली पहुंचे थे.
लालू ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से कहा- मोदी की हार तय
दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा की हार तय है. वहीं, सांसद मीसा भारती ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.