Land for Job: CBI दाखिल कर सकती है अंतिम चार्जशीट,बढ़ सकती हैं लालू-राबड़ी की मुश्किलें
Land for Job: लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई कभी भी अंतिम चार्जशीट दाखिल कर सकती है. ऐसे में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
By Ashish Jha | June 7, 2024 12:42 PM
Land for Job: पटना. दिल्ली में नयी सरकार के गठन के बीच लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई कभी भी अंतिम चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई द्वारा हर तारीख पर चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगने पर भी नाराजगी जताई थी. उसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि इस मामले में अंतिम चार्जशीट 7 जून को दाखिल किया जाए. इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं. ऐसे में अब इस मामले में यदि सीबीआई के चार्जशीट में लालू परिवार के खिलाफ कुछ लिखा जाता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.
रेलमंत्री के रहते लालू यादव पर लगा था आरोप
लैंड फॉर जॉब केस 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे. आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं. सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं. अब लैंड फॉर जॉब के इसी मामले में कोर्ट ने सीबीआई को आखिरी और कन्क्लुडिंग चार्जशीट दाखिल करने के लिए 7 जून तक का वक्त दिया है.
इसकी पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बार नाराजगी भी जताई थी और जांच एजेंसी के यह कहने कि चार्जशीट दाखिल किए जाने का अंतिम चरण में है, कहा कि हर बार सुनवाई पर यही कहा जाता है। 7 जून तक अब चार्जशीट दाखिल कर ही दी जाए. इस मामले में ईडी लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, तेजस्वी यादव आदि को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.