दो पूर्व अधिकारियों पर चलेगा केस, लैंड फॉर जॉब मामले में अब 7 फरवरी को अगली सुनवाई
Land For Job Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने 2 अधिकारियों पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. इस मामले में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं.
By Abhinandan Pandey | January 30, 2025 2:39 PM
Land For Job Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने 2 अधिकारियों पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. इस मामले में लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी हैं. बता दें कि इसमें पूर्व IAS अधिकारी आर के महाजन भी शामिल हैं. अगली सुनवाई अब 7 फरवरी को होगी. बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को होने वाली सुनवाई टाल दी गई थी. उस दिन कोर्ट ने एक रेलवे अधिकारी पर केस चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दी थी.
लालू परिवार के पांच सदस्य हैं आरोपी
इससे पहले 23 दिसंबर को भी सुनवाई होनी थी. जिसमें केस चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सुनवाई टल गई थी. इस केस में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं. जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं. 7 अक्टूबर को हुई सुनवाई में लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर बेल दे दी थी.
लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED की पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से कई सवाल पूछे गए थे. लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे. जिनके जवाब उन्होंने ज्यादातर हां और ना में दिए थे. तेजस्वी से भी लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ चली थी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.